सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड अंतर्गत सहोरवा गांव के पास रविवार देर रात एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा पूरनदाहा राजवाड़ा पंचायत के मुसरनिया गांव के पास हुआ, जिससे गांव में शोक का माहौल है। तीनों युवक एक ही बाइक पर लौट रहे थे घर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से बाहर से घर लौट रहे थे। सहोरवा के पास पुल पर पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। तीसरे घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अज्ञात वाहन की कर रही तलाश, छानबीन जारी हादसे की खबर से मुसरनिया गांव में गम का माहौल है। मृतकों के परिजनों की स्थिति दुखद है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है और मामले की छानबीन जारी है।
https://ift.tt/VkjFn3y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply