मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार 08 दिसंबर को बक्सर के नवानगर क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री यहां औद्योगिक इकाइयों और वन्य जीव बचाव केंद्र का निरीक्षण करेंगे। सुबह 10:20 बजे पटना हवाई अड्डा के लिए निकलेंगे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री सुबह 10:20 बजे अपने आवास से पटना हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से नवानगर स्थित हेलिपैड पर पहुंचेंगे। नवानगर में मुख्यमंत्री का कुल करीब 25 मिनट का कार्यक्रम तय है। नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट व एथेनॉल प्लांट का देखेंगे हाल यहां पहुंचने के बाद वे सबसे पहले नवानगर औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट, एथेनॉल प्लांट और वरुण बेवरेज पेप्सिको बॉटलिंग यूनिट सहित स्थापित औद्योगिक इकाइयों की प्रगति का जायजा लेने की योजना है। इसके अतिरिक्त, वे वन्य जीव बचाव केंद्र का भी निरीक्षण करेंगे, जहां संरक्षण संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी। हेलीकॉप्टर से गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का सर्वेक्षण नवानगर से मुख्यमंत्री 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर बक्सर में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद वे पटना के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12:20 बजे तक उनके आवास पहुंचने का कार्यक्रम निर्धारित है। इस दौरान सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर प्रशासन पूर्ण रूप से अलर्ट मोड में है। बक्सर के नवानगर को सरकार एक बड़े औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। यहां BIADA की लगभग डेढ़ सौ एकड़ जमीन चिन्हित है, जहां फिलहाल तीन कंपनियों को भूमि आवंटित की जा चुकी है। कुछ इकाइयों में उत्पादन कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। सरकार की योजना के अनुसार, नवानगर में प्रस्तावित क्षेत्र में लगभग 102 करोड़ रुपये की लागत से SEZ मुख्यालय का निर्माण किया जाएगा। 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना इससे न केवल औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी, बल्कि युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध होगा। अनुमान है कि कम से कम 10 हजार लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलने की संभावना है। नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री की इस परियोजना पर विशेष नजर है। इसी महत्व को देखते हुए मुख्यमंत्री का यह दौरा प्रस्तावित किया गया है। शनिवार को डीएम विद्यानंद सिंह एवं एसपी शुभम आर्य ने नवानगर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बक्सरवासियों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के इस दौरे से जिले के औद्योगिक विकास की रफ्तार और तेज होगी।
https://ift.tt/lWo6Nd1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply