मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड की सिमरी पंचायत में स्थित बुनियादी विद्यालय गंभीर सुरक्षा समस्याओं का सामना कर रहा है। चारदीवारी के अभाव में विद्यालय परिसर असामाजिक तत्वों और मवेशियों का अड्डा बन गया है। असामाजिक तत्वों का जमावड़ा विद्यालय बंद होने के बाद परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। स्थानीय लोगों के अनुसार, शाम ढलते ही यह शराब का अड्डा बन जाता है और रात में आपत्तिजनक गतिविधियां होती हैं। मवेशियों का चारागाह दिन के समय परिसर मवेशियों का चारागाह बन जाता है, जिससे विद्यालय का वातावरण प्रभावित होता है। इन समस्याओं के कारण बच्चों के पठन-पाठन में भी कठिनाई आ रही है। भवन को नुकसान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि चारदीवारी न होने से भवन को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। खिड़कियों के शीशे तोड़े जाते हैं और चापाकल को भी क्षति पहुंचाई जाती है। उन्होंने इस समस्या के संबंध में कई बार विभाग को पत्र भेजा है। कार्रवाई का इंतजार प्रधानाध्यापक के अनुसार, चारदीवारी की मांग शिक्षा कोष पोर्टल पर भी अपलोड की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बिस्फी की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि वे जल्द ही मामले का संज्ञान लेंगी और दोषियों पर कार्रवाई करेंगी। इस विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के लगभग 450 बच्चे पढ़ते हैं।
https://ift.tt/sL6EPK9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply