दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा के भरवाड़ा निवासी प्रशांत कुमार भारती को दो साल पहले खोया हुआ उनका मोबाइल फोन वापस मिल गया है। उनका फोन 26 अक्टूबर 2023 को दरभंगा जाते समय गुम हो गया था। इस संबंध में उन्होंने सिंहवाड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। सोमवार (24 नवंबर) को सिंहवाड़ा थाना प्रभारी बसंत कुमार ने प्रशांत कुमार को उनका खोया हुआ मोबाइल फोन सौंप दिया। मोबाइल वापस मिलने पर प्रशांत कुमार ने खुशी व्यक्त की और थाना प्रभारी बसंत कुमार को धन्यवाद दिया। पुलिस की कार्यशैली की सराहना प्रशांत कुमार ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस द्वारा उनका मोबाइल ढूंढकर वापस सौंपे जाने से वे बहुत संतुष्ट हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हाल के दिनों में क्षेत्र में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है और अपराधियों में पुलिस का भय बढ़ा है। उन्होंने थाना प्रभारी और पुलिस के कार्यों की सराहना की और कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने में सफल हो रही है। इस घटना से क्षेत्र में पुलिस के प्रति सकारात्मक धारणा बनी है।
https://ift.tt/HE5UgGK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply