जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत सिंगारपुर गांव में सोमवार दोपहर ‘मेरा युवा भारत’ के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में फुटबॉल, कबड्डी, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ सहित विभिन्न खेल स्पर्धाएं शामिल थीं। इसमें सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शैलेश भारद्वाज, समाजसेवी सुबोध कुमार, नगर शारीरिक प्रमुख प्रिंस और समाजसेवी संजय साव उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रतियोगिता के समापन पर विभिन्न खेल स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों और टीमों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला महामंत्री शैलेश भारद्वाज ने घोषणा की कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को आगामी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए एक मंच प्रदान करना है। इस आयोजन से क्षेत्र के युवाओं में खेलों के प्रति खासा उत्साह देखा गया, और ग्रामीणों ने ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की मांग की।
https://ift.tt/B4cPWNn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply