सारण जिले में दीघा-पहलेजा चेकपोस्ट के पास तिरहुत स्नातक क्षेत्र से एमएलसी बंशीधर बृजवाशी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। गाड़ी में बंशीधर बृजवाशी मौजूद नहीं थे। बॉडीगार्ड और ड्राइवर उन्हें पटना छोड़कर मुजफ्फरपुर लौट रहे थे। एमएलसी अपनी पत्नी के इलाज के लिए दिल्ली गए हैं। उन्होंने साजिश की आशंका जताई है। हादसे के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, ‘प्रतीत होता है कि हत्या करने के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया गया है। फोन पर SSP को दी गई जानकारी प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात अचानक ब्रेक लगने के कारण कई गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई। करीब पांच गाड़ियां आपस में टकरा गई। सभी गाड़ियों में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। एमएलसी की गाड़ी का एयरबैग खुल गया और वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलने पर एमएलसी बंशीधर बृजवाशी ने सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. कुमार आशीष को फोन पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली निकल चुके हैं। उनकी गाड़ी पटना से लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हुई है। एमएलसी ने पुष्टि की कि उनके चालक और अंगरक्षक सुरक्षित हैं, हालांकि गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है। छानबीन की जा रही है एसएसपी सारण डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि उन्हें एमएलसी बृजवाशी से फोन पर प्राथमिक जानकारी मिली है। कोई जानी नुकसान नहीं है। सिर्फ कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
https://ift.tt/X6MJoTK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply