भास्कर न्यूज| शिवहर भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर संसद भवन के दफ्तर में मुलाकात की। इस दौरान मोतिहारी-शिवहर-अदौरी खोरी पाकर पुल और सीतामढ़ी को जोड़ने वाली मार्ग होते हुए लालबकया नदी तथा बागमती नदी पर पुल निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा है। जदयू के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बताया है कि सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने मोतिहारी-शिवहर- सीतामढ़ी के जनहित के लिए शानदार कदम उठाया है। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए कहा है कि मंत्री ने संबंधित पदाधिकारी से डीपीआर/ प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाने का आदेश भी दे दिया है। आश्वासन भी दिया है कि इसे सीआरएफ योजना से बनवाया जाएगा।
https://ift.tt/KXRkju0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply