सहारनपुर के नकुड़ क्षेत्र में मंगलवार शाम राष्ट्रीय बजरंग दल के विरोध के बाद एक चिकन सेंटर को बंद करा दिया गया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि यह दुकान बिना लाइसेंस के चल रही है और एक मंदिर के बेहद करीब स्थित है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार से लाइसेंस मांगा, जो न होने पर दुकान बंद करने का निर्देश दिया। यह घटना गांव मल्ला माजरा में हुई। राष्ट्रीय बजरंग दल के राहुल कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता ‘बिस्मिल्लाह चिकन सेंटर’ पर पहुंचे और दुकान के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी। उनका दावा था कि दुकान मंदिर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है, जबकि नियमों के अनुसार मीट की दुकान धार्मिक स्थलों से 200 मीटर से अधिक दूरी पर होनी चाहिए। कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि दुकान बिना वैध लाइसेंस के संचालित हो रही थी, जिससे स्थानीय हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही थीं। विरोध प्रदर्शन के दौरान देखते ही देखते दर्जनों ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए, जिससे तनाव का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया और दुकानदार से दुकान का लाइसेंस दिखाने को कहा। दुकानदार ने बताया कि उसने लाइसेंस के लिए आवेदन किया हुआ है, लेकिन अभी तक उसे मंजूरी नहीं मिली है। इस पर पुलिस ने तत्काल दुकान को बंद करा दिया और दुकानदार को स्पष्ट चेतावनी दी कि लाइसेंस मिलने तक दुकान नहीं खोली जाएगी। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल कुमार ने इस संबंध में बयान दिया। उन्होंने कहा कि मंदिर के पास इस तरह की दुकानें नहीं चलने दी जाएंगी। कुमार ने चेतावनी दी कि यदि कोई नियमों का उल्लंघन कर धार्मिक स्थल के पास मांस बेचता है, तो बजरंग दल सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा।
https://ift.tt/9WXpvEt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply