भास्कर न्यूज |सहरसा सहरसा रेलवे स्टेशन का तेजी से हो रहे विकास और देश के विभिन्न हिस्से से सहरसा जंक्शन को जोड़ने के रेलवे के दावे के बावजूद देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए आज तक एक भी सीधी ट्रेन सेवा बहाल नहीं हो सकी है। बड़ी लाइन से जुड़ने के करीब दो दशक बाद भी कोसी इलाके से पूर्वोत्तर भारत के लिए एक भी ट्रेन नहीं मिली है। जबकि कोसी क्षेत्र के लोग व्यापारिक गतिविधि ,बेहतर शैक्षणिक संस्थान और विशेष स्वास्थ्य सेवा को लेकर सिलीगुड़ी से जुड़े हैं। यही वजह है कि कोसी इलाके के कई परिवार वहां जमीन तक खरीद कर बस गए हैं और कई तो किराए का मकान लेकर वहां रह रहे हैं। रेलवे के इतने सारे विकास कार्य के क्रम में कई लंबी दूरी के ट्रेनों का विस्तार और कई लंबी दूरी के नई ट्रेनों का परिचालन भी शुरू किया गया। जिसमें वंदे भारत सहित पुणे, अहमदाबाद, मुंबई, अमृतसर, बेंगलुरु आदि जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। बावजूद इसके सिलीगुड़ी, गुवाहाटी सहित पूर्वोत्तर के लिए अभी तक सहरसा जंक्शन से कोई सीधी ट्रेन नहीं मिली है। बीते दिनों अररिया-गलगलिया रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से लोगों को सिलिगुड़ी एवं गुवाहटी के लिए सीधी ट्रेन मिलने की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है। चायपत्ती व्यवसायी कैलाश भगत, सुनील पौद्दार और दिनेश गुप्ता कहते हैं कि सिलीगुड़ी की तरफ जाने के लिए सहरसा से एक ट्रेन जरूरी है, इससे व्यापारियों को काफी लाभ मिलेगा। दवा व्यवसायी अनवर हुसैन और कपड़ा व्यवसायी मो. अम्मार ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के दृष्टि से सिल्ली गुड़ी रूट पर रेलवे को ट्रेन देना चाहिए, इससे लोगों को काफी फायदा होगा। हरिशंकर सिंह और फैयाज आलम ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई के लिए वहां किराए पर मकान लिए हैं। यदि सीधी ट्रेन सेवा हो जाती तो आने जाने में काफी सुविधा मिलती। इन लोगों ने कहा कि अररिया-गलगलिया रूट चालू हो जाने से अब सहरसा से पूर्णिया-अररिया होकर सिलिगुड़ी एवं गुवाहटी के लिए ट्रेन चलाई जा सकती है। सिलिगुड़ी के लिए सीधी ट्रेन सेवा बहाल होने से सहरसा के अलावा सिमरी बख्तियारपुर, सुपौल, मधेपुरा, मुरलीगंज, बिहारीगंज एवं बनमनखी को लोगों को सिलीगुड़ी एवं पूर्वोत्तर जाने में काफी सहुलियत होती। इनलोागों ने कहा कि छोटी लाइन के जमाने में जीएल एक्सप्रेस चलती थी, जिससे लोगों को सिलीगुड़ी एवं देश के पूर्वोत्तर भाग जाने में आसानी होती थी। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने बताया कि रेलवे यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है और सहरसा से पूर्वोत्तर के लिए जहां तक नई ट्रेन के परिचालन का सवाल है तो क्षेत्र से इस तरह के प्रस्ताव आने पर रेलवे इसपर गंभीरता से विचार करेगा।
https://ift.tt/aYjhkzD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply