सहरसा विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता उर्फ आईपी गुप्ता के ‘लापता’ होने का मामला अब राजनीतिक बहस का विषय बन गया है। भाजपा के सहरसा के पूर्व जिलाध्यक्ष और मधेपुरा विधानसभा प्रभारी दिवाकर सिंह ने विधायक IP गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद से विधायक क्षेत्र में नहीं दिखे हैं, जिससे लोग उनके दर्शन को तरस गए हैं। दिवाकर सिंह ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि IP गुप्ता, जो इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, ‘एक्सीडेंटल विधायक’ हैं। उनके अनुसार, गुप्ता मूल रूप से जमुई जिले के निवासी हैं और जमुई में राजनीतिक आधार न होने के कारण सहरसा आकर चुनाव लड़े और ‘भ्रम फैलाकर’ चुनाव मे जीत हासिल की। विधायक ने अपना विजय जुलूस तक सहरसा में नहीं निकला – दिवाकर सिंह दिवाकर सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि विधायक ने अपना विजय जुलूस तक सहरसा में नहीं निकला, बल्कि जमुई में मनाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि 14 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद से 30 नवंबर बीत चुका है, लेकिन आईपी गुप्ता ने अब तक सहरसा विधानसभा क्षेत्र के किसी भी पंचायत, गांव या मोहल्ले का दौरा नहीं किया है और न ही विकास कार्यों की समीक्षा की है। दिवाकर सिंह ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अब जनता को अखबार में विज्ञापन देकर आग्रह करना होगा कि जो भी विधायक को ढूंढकर लाएगा, उसे 5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। IP गुप्ता के NDA में शामिल होने की चर्चा इस बीच, सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा चल रही है कि IP गुप्ता NDA में शामिल हो सकते हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिवाकर सिंह ने कहा कि NDA का दरवाजा सभी के लिए खुला है। उन्होंने कहा, “अगर वे NDA की नीति-सिद्धांतों को मानते हुए साथ आना चाहें, तो उनका स्वागत है।” इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में नई हलचल मच गई है। सहरसा के लोगों में भी यह चर्चा तेज है कि विधायक कब क्षेत्र में आएंगे और विकास से जुड़े मुद्दों पर कब संवाद करेंगे।
https://ift.tt/sivIVUy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply