सहरसा के वनगांव थाना क्षेत्र में मजदूरी का पैसा मांगने पर एक मजदूर को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। यह घटना मुरली बसंतपुर पंचायत के सुंदरवन वार्ड नंबर 09 की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पीड़ित परिवार ने जानकारी दी है।जख़्मी मजदूर सदर अस्पताल मे इलाजरत है। शुक्रवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता था मोहन पीड़ित मजदूर 21 वर्षीय मोहन सादा की मां गुदो देवी ने बताया कि उनके बेटे ने मुरली बसंतपुर प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष अनिल महतो के पास लोडिंग-अनलोडिंग का काम किया था। जब मोहन ने तय मजदूरी मांगी, तो उसे कमरे में बंद कर पीटा गया और बाद में सीमेंट के पिलर से बांध दिया गया। गुदो देवी के अनुसार, उन्होंने और उनके परिवार ने मोहन को छोड़ने की गुहार लगाई, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। विरोध करने पर पैक्स अध्यक्ष और उनके सहयोगियों ने गुदो देवी के साथ भी मारपीट की। 5 रुपये तय की थी मजदूरी, 3 रुपये न लेने पर पीटा मोहन सादा ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष ने प्रति बोरा 5 रुपये मजदूरी तय की थी, लेकिन काम पूरा होने पर सिर्फ 3 रुपये देने की बात कही। जब मोहन ने इसका विरोध किया, तो उसे कमरे में बंद कर पीटा गया। इसके बाद उसे पिलर से बांधकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज भी की गई। मोहन ने बताया कि वह अपनी सही मजदूरी मांग रहा था, जिस पर अनिल महतो और उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे पिलर से बांध दिया। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कर रही कार्रवाई इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है। पीड़ित परिवार ने वनगांव थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सहरसा के एससी/एसटी थाना के थानाध्यक्ष नागमणि ने जानकारी दी कि पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच तेज कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/ZQD7jBL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply