सहरसा में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां आईडीबीआई बैंक के मैनेजर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मैनेजर की पहचान राकेश रौशन के रूप में हुई है। घटना के समय वे घर में अकेले थे, जबकि उनकी पत्नी अपने भाई के शादी समारोह में शामिल होने के लिए झारखंड के गोड्डा गई हुई थीं। बताया गया कि मंगलवार सुबह 10 बजे तक राकेश रौशन बैंक नहीं पहुंचे तो चपरासी मोहम्मद मोहिद ने उन्हें फोन किया, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला। इसी दौरान मैनेजर की पत्नी ने भी बैंक कर्मियों को फोन कर जानकारी दी कि उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है और उनसे आग्रह किया कि वे घर जाकर स्थिति देखें। राकेश रौशन सहरसा न्यू कॉलोनी, वार्ड 09 में डॉ. अरुण कुमार सिंह के मकान की पहली मंजिल पर किराए के कमरे में रहते थे। चपरासी मोहिद सहित बैंक कर्मचारी जब घर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। किसी भी तरह की आवाज न मिलने पर मकान मालिक और बैंक कर्मियों ने तुरंत सहरसा सदर थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वेंटिलेटर से अंदर झांकने पर देखा गया कि मैनेजर का शव पंखे से फंदे के सहारे लटका हुआ है। पुलिस ने अनुमान लगाया है कि यह मामला आत्महत्या का है, हालांकि इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। थाना प्रभारी ने बताया कि मैनेजर की पत्नी को घटना की सूचना दे दी गई है और वे लौट रही हैं। पुलिस ने मृतक के कमरे के बाहर दो जवानों को तैनात कर दिया है। शव को परिजनों के आने के बाद ही औपचारिक रूप से कब्जे में लिया जाएगा और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। घटना से बैंक परिसर और क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
https://ift.tt/tSMaUN1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply