सहरसा के बनगांव नगर पंचायत में गोस्वामी लक्ष्मीनाथ सेवा मिशन की वार्षिक बैठक में वर्ष 2024-2025 के लिए सर्वा सद्भावना यात्रा और मिशन के विभिन्न धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों के आय-व्यय का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। मिशन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस विवरण को अनुमोदित करते हुए इसे पारदर्शी और संतोषजनक बताया। बैठक में आगामी 25 नवंबर को आयोजित होने वाली सर्वा सद्भावना यात्रा की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। मिशन ने क्षेत्र के सभी सर्वा समुदाय के सदस्यों और श्रद्धालुओं से यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। यात्रा का रूट मैप जारी रथ यात्रा 25 नवंबर को सुबह 9:00 बजे बनगांव बाबाजी कुटी से शुरू होगी। यह यात्रा देवना बाबाजी कुटी, बनायेश्वर धाम, कहरा बाबाजी कुटी, रिफ्यूजी कॉलोनी चौक, सराही रोड, हवाई अड्डा परिसर के समीप, मत्स्यगंधा बाबाजी कुटी, नया बाजार नारियार, राम-जानकी ठाकुरबाड़ी (गढ़िया), बारा बाबाजी कुटी और लालगंज मार्ग से होते हुए सिहौल बाबाजी कुटी पहुंचेगी। सिहौल बाबाजी कुटी में यात्रा का औपचारिक समापन होगा। यहां बाबाजी पर परिचर्चा, भजन-संगीत कार्यक्रम और महा आरती का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सद्भावना यात्रा संपन्न होगी। बैठक की अध्यक्षता मिशन के अध्यक्ष धनंजय कुमार झा ने की। इस दौरान संजीव झा, राहुल बिलटू, भरत जी, ओम जी, सोनू जी, शंकर झा, अरविंद खा, रूपेश कामत, मनोरंजन खा, लक्ष्मीकांत झा, रघुनंदन, अभिलाष, महेश खा, पंकज, मंटू जी और कन्हैया झा सहित बड़ी संख्या में सर्वा समुदाय के सदस्य उपस्थित थे।
https://ift.tt/Vc5ovd4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply