सहरसा में आगामी 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलाए जाने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को जीएनएम स्कूल सहरसा से एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कुमार विवेकानंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उद्देश्य आम लोगों में पोलियो रोधी टीकाकरण के महत्व को लेकर व्यापक जागरूकता फैलाना है। रैली में शामिल हुए अधिकारी और प्रतिनिधि इस अवसर पर जिले के कई वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी और संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। जिला स्वास्थ्य प्रबंधक विनय रंजन, जीएनएम स्कूल की प्राचार्या, एएनएम स्कूल की प्राचार्या, पीओ यूएनडीपी प्रियरंजन झा, एसएमसी यूनिसेफ के डॉ. बंटेश नारायण मेहता, बीसीसीएस यूएनडीपी मुमताज खालिद, एसएमओ डॉ. अशुतोष कर्ण, सीए दिनेश दिनकर, बीएमसी धर्मेंद्र कुमार, एफएम महाराज सहित कई स्वास्थ्यकर्मी, छात्र-छात्राएं और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि रैली में शामिल हुए। अधिकारियों ने रैली में उपस्थित लोगों को पोलियो टीकाकरण की महत्वता के बारे में जानकारी दी और बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। मॉनिटरिंग और निगरानी अभियान की निगरानी के लिए 274 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। हर टीम की गतिविधियों और बच्चों के टीकाकरण की प्रगति को लगातार मॉनिटर किया जाएगा। अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि अभियान में शामिल हर बच्चा दो बूंद पोलियो की खुराक अवश्य प्राप्त करे। आम जनता से अपील जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे जन्म से पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलाएं। साथ ही लोगों से आग्रह किया गया कि वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने में प्रशासन के साथ सहयोग करें। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पोलियो मुक्त भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर बच्चा समय पर खुराक प्राप्त करे। उन्होंने सभी टीमों को निर्देश दिए कि घर-घर जाकर बच्चों तक पोलियो की खुराक पहुँचाना सुनिश्चित करें और किसी भी बच्चे को वंचित न छोड़ें।
https://ift.tt/Bz4aUlj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply