भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सहरसा के लिए 6 से 10 दिसंबर तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार, आगामी दिनों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहने की संभावना है और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इस अवधि में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास स्थिर रहने का अनुमान है। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता लगभग 90 प्रतिशत और दोपहर में 45 प्रतिशत के बीच रह सकती है। हवा की गति 6 किलोमीटर प्रति घंटा रहने तथा आसमान साफ बने रहने का पूर्वानुमान है। रबी फसलों की खेती के लिए उपयुक्त कृषि अनुसंधान संस्थान के कृषि मौसम वैज्ञानिक रामानंद पटेल ने इस संबंध में कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की है। कृषि मौसम वैज्ञानिक रामानंद पटेल के अनुसार, वर्तमान मौसम रबी फसलों की खेती के लिए अत्यंत उपयुक्त है। उन्होंने किसानों को गेहूं, सरसों और आलू की बुआई तेज करने की सलाह दी है। किसानों को गेहूं के खेत की अंतिम तैयारी कर बीजोपचार के बाद बुआई करने को कहा गया है। सरसों के लिए तापमान अनुकूल होने के कारण अगले एक सप्ताह के भीतर इसकी बुआई पूरी करने की सलाह दी गई है। मिट्टी में सल्फर की जांच कर कमी पाए जाने पर प्रति हेक्टेयर 20 किलोग्राम सल्फर मिलाने का सुझाव भी दिया गया है। उन्नत किस्मों की बुआई जारी रखने को कहा आलू की खेती करने वाले किसानों को कुफरी अशोका, पुखराज और अरुण जैसी उन्नत किस्मों की बुआई जारी रखने को कहा गया है। कंदों का कार्बेन्डाजिम + मैंकोजेब घोल से बीजोपचार कर 24 घंटे के भीतर रोपाई करने की सलाह दी गई है। जिन किसानों ने अभी तक धान की कटाई और मड़ाई का कार्य पूरा नहीं किया है, उन्हें जल्द से जल्द धान को 3-4 दिन धूप में सुखाकर 13-14 प्रतिशत नमी पर भंडारण करने की हिदायत दी गई है। फर्श को नमी रहित बनाए रखने की सलाह तापमान में गिरावट को देखते हुए पशुओं को ठंड से बचाना आवश्यक है। पशुशाला को साफ-सुथरा रखने और फर्श को नमी रहित बनाए रखने की सलाह दी गई है। पशुओं को बार-बार ताजा पानी पिलाने और धूप निकलने के बाद ही बाहर चराने ले जाने तथा शाम को धूप ढलते ही वापस बांधने के निर्देश दिए गए हैं।
https://ift.tt/KMdQXWI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply