सहरसा सदर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातें हुई हैं। पहली घटना हटियागाछी में हुई, जहां एक महिला के घर से बेटी की शादी के लिए रखे करीब 6 लाख रुपये के जेवर और नकदी चोरी हो गई। दूसरी घटना पटेल नगर पथ पर हुई, जिसमें एक अन्य घर से मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई है। सोमवार को शादी समारोह में शामिल होने गया था परिवार हटियागाछी निवासी रजनी देवी, जो स्वर्गीय सुदाम चौधरी की पत्नी हैं, ने बताया कि 24 नवंबर को उनकी बहन की बेटी की शादी थी। सोमवार शाम करीब 4 बजे घर के सभी सदस्य ताला लगाकर शादी समारोह में शामिल होने सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद गए थे। मंगलवार दोपहर बाद जब वे लौटे, तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। घर के सभी कमरों में रखे गोदरेज और ट्रंक भी टूटे हुए थे। महिला समूह से लिया था 1 लाख रुपये का कर्ज रजनी देवी के अनुसार, उनकी बेटी की शादी दो महीने बाद होनी थी, जिसके लिए उन्होंने करीब 5 लाख रुपये के जेवर बनवाए थे। इसके अतिरिक्त, उन्होंने महिला समूह से 1 लाख रुपये का नकद कर्ज भी लिया था, जो घर में ही रखा था। अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषणों सहित कुल लगभग 6 लाख रुपये की नकदी और जेवर चुरा लिए। देखें चोरी की घटना के बाद की तस्वीरें… मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी की दर्ज कराई शिकायत चोरी की दूसरी घटना पटेल नगर पथ पर काली निवास भारत के मकान में हुई। खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के रहने वाले जय कृष्ण कुमार ने बताया कि वे 23 नवंबर की रात करीब 10 बजे एक शादी समारोह में शामिल होने मधेपुरा गए थे। जब वे वापस लौटे, तो उनके घर के दरवाजे का ताला भी टूटा हुआ मिला। उन्होंने सहरसा सदर थाने में मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। सदर थाने के सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी की इन दोनों घटनाओं की शिकायत मिली है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/giFzTQG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply