सहरसा के गौबरगढ़ा नन्दलाली मुख्य मार्ग पर सोमवार शाम अज्ञात अपराधियों ने एक डाटा ऑपरेटर को गोली मार दी। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घायल व्यक्ति को राहगीरों की मदद से शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली निकालने काे हो रहा ऑपरेशन घायल के पेट में दो गोलियां लगी हैं। इनमें से एक गोली आरपार हो गई, जबकि दूसरी पेट में फंसी हुई है। डॉक्टरों की टीम फंसी हुई गोली को निकालने के लिए ऑपरेशन कर रही है। घायल की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर गांव निवासी 40 वर्षीय मृत्युंजय कुमार के रूप में हुई है। मृत्युंजय जमुई जिले में माइनिंग डिपार्टमेंट में डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। गांव से सहरसा अपने मकान जा रहे थे, तभी हुआ हमला परिजनों ने बताया कि मृत्युंजय शनिवार को छुट्टी पर अपने गांव आए थे। सोमवार को वह अपने गांव से सहरसा नगर निगम स्थित संत नगर मोहल्ले में अपने मकान जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल की टीम जांच कर रही है। पुलिस मामले की तहकीकात कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। फिलहाल, गोली मारने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घायल मृत्युंजय कुमार अभी कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं हैं। उनके परिजन भी हमले के पीछे के मकसद से अनभिज्ञ हैं।
https://ift.tt/hvTnGsS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply