सहरसा नगर निगम के वार्ड नंबर-31 स्थित रमेश झा रोड में रविवार दोपहर खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। घर के मालिक अविनाश कुमार सिंह नया सिलेंडर शहीद रमन गैस एजेंसी से भरवाकर लाए थे। जैसे ही माचिस जलाई, सिलेंडर में आग भड़क उठी। आग से फैली अफरा-तफरी, गृहस्वामी ने दिखाई सूझबूझ अचानक हुई घटना से घर में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन अविनाश ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने घर में मौजूद कंबलों से आग बुझाने की कोशिश की, हालांकि कई कंबल आग की भेंट चढ़ गए। इसके बाद उन्होंने लाठी से सिलेंडर को घर से बाहर निकाला और सीढ़ियों के रास्ते नीचे ले आए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोग पहुंचे मदद को, फायर ब्रिगेड को दी सूचना मोहल्ले के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और डायल 112 पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी। कई स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। सामूहिक प्रयास से सिलेंडर की आग पर काबू पा लिया गया। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती, आग बुझ चुकी थी। लीकेज की वजह से लगी आग अविनाश कुमार ने बताया कि नया सिलेंडर लगाने के बाद गैस का रिसाव पहले से हो रहा था, संभवतः इसी वजह से यह हादसा हुआ। आग की लपटों में अविनाश और उनके बेटे देवाशीष के सिर के बाल हल्के झुलस गए, लेकिन कोई गंभीर चोट नहीं लगी। स्थानीय पुलिस ने दी जानकारी डायल 112 से पहुंचे सब इंस्पेक्टर उमाकांत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर रवाना हो गई थी, लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से आग समय रहते बुझा ली गई। सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ी हादसे के बाद इलाके के लोग गैस सिलेंडर के सुरक्षित उपयोग को लेकर सतर्क हो गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सिलेंडर लगाने से पहले साबुन के झाग से लिकेज टेस्ट जरूर करना चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
https://ift.tt/UgYmZKx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply