सहरसा पुलिस ने बनगांव थाना क्षेत्र में हुई मंदिर चोरी की घटना का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सहरसा के निर्देश पर गठित एक विशेष टीम ने चार दिनों के भीतर भगवती मंदिर से चोरी हुए सभी आभूषण बरामद कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह घटना बीते 18 नवंबर की रात को बनगांव स्थित भगवती मंदिर में हुई थी। अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखे ट्रंक (बक्से) का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती आभूषण चुरा लिए थे। इस संबंध में पीड़ित आशीष कुमार के आवेदन पर बनगांव थाना में कांड संख्या–174/2025 दर्ज किया गया था, जिसे बीएनएस की धारा 305(डी) के तहत संज्ञान में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सहरसा पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने तत्काल सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। आभूषणों का किया गया बरामद टीम ने तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और स्थानीय स्तर पर मानवीय आसूचना के आधार पर कड़ी मेहनत की। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप, चोरी गए आभूषणों का पता लगाया गया और उन्हें बरामद कर लिया गया। बरामद किए गए आभूषणों में पांच चांदी के मुकुट, एक सोने का शीतफुल, पांच सोने की टिकली, एक सोने का मंगलसूत्र, चार चांदी के झाप और एक चांदी का मुखौटा शामिल हैं। अधिकारियों-कर्मियों का रहा महत्वपूर्ण योगदान पुलिस की इस सफलता में विशेष टीम के अधिकारियों और कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इनमें बनगांव थाना अध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर, पुलिस अवर निरीक्षक कृष्ण मोहन झा, अमरेश कुमार, ट्विंकल शर्मा, चिरंजीव प्रसाद तिवारी और सहायक अवर निरीक्षक अनंत कुमार सिंह शामिल हैं। सहरसा पुलिस की इस उपलब्धि से क्षेत्र में सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है और लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास भी बढ़ा है।
https://ift.tt/QoAJbfv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply