सहरसा पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के छठे चरण के तहत 43 गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए। कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार और सहरसा पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में इन मोबाइल फोन का वितरण किया। डीआईजी मनोज कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना के निर्देश पर ‘ऑपरेशन मुस्कान’ अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जिले के सभी थानों में दर्ज गुमशुदगी या चोरी की शिकायतों के आधार पर मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक धारकों तक पहुंचाना है। पांच चरणों में कुल 245 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे उन्होंने जानकारी दी कि ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के पहले पांच चरणों में कुल 245 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख 42 हजार 397 रुपये थी। ये सभी फोन उनके मालिकों को सफलतापूर्वक लौटाए जा चुके हैं। आज ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के छठे चरण में बरामद किए गए 43 मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत करीब 6 लाख 46 हजार 388 रुपए है। इन सभी फोनों को उनके सही मालिकों को सौंपा गया। चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए लगातार प्रयासरत सहरसा पुलिस डीआईजी ने जोर देकर कहा कि सहरसा पुलिस जिले के निवासियों के जीवन में हर संभव सहायता प्रदान करने और उनके चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए लगातार प्रयासरत है। ‘उम्मीद नहीं थी कि फोन वापस मिलेगा’ महिषी प्रखंड से आए ई. निरंजन किशोर ने बताया कि उनका मोबाइल चार महीने पहले गुम हो गया था। उन्होंने थाने में सनहा दर्ज कराया था और उन्हें उम्मीद नहीं थी कि फोन वापस मिलेगा। उन्होंने बिहार पुलिस को धन्यवाद दिया कि उनका फोन ढूंढकर उन्हें वापस सौंपा गया। एक अन्य मोबाइल धारक सिंधुनाथ झा ने बताया कि उनका मोबाइल 11 अगस्त को गुम हो गया था और उन्होंने 12 अगस्त को सहरसा सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्हें भी अपना फोन वापस मिलने पर खुशी हुई।
https://ift.tt/TLSYgAt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply