सहरसा के किलकारी बाल भवन में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित बाल उमंग पखवाड़ा के तहत बुधवार को विशेष पिकनिक का आयोजन किया गया। बता दें कि 13 से 30 नवंबर तक चलने वाले इस पखवाड़े का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास, सीख आधारित मनोरंजन और अभिभावक-बच्चे के संबंधों को मजबूत करना है। पखवाड़े के दौरान मैजिक शो, कहानी वाचन, नृत्य नाटिका, दादी की चौपाल, चित्रकला, चेस प्रतियोगिता और अलबेला ड्रेस शो जैसी विभिन्न गतिविधियां निःशुल्क आयोजित की जा रही हैं। यह पिकनिक बच्चों के लिए एक अनूठा अनुभव रहा, जहां उन्हें खुला वातावरण मिला और सामाजिक कौशल व समूह में काम करने का अवसर भी प्राप्त हुआ। इस आयोजन की सबसे खास गतिविधि ‘स्वयं द्वारा तैयार की गई लिट्टी-चोखा’ रही। प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों ने मिट्टी के चूल्हे पर लिट्टी सेंकी और चोखा बनाया। इस प्रक्रिया ने उन्हें न केवल पारंपरिक भोजन शैली से परिचित कराया, बल्कि टीमवर्क, आत्मनिर्भरता और व्यावहारिक ज्ञान जैसे गुणों को भी बढ़ावा दिया। बच्चों – अभिभावकों की भागीदारी से कार्यक्रम उत्साहपूर्ण बच्चों के साथ अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। दोनों ने मिलकर सभी गतिविधियों में हिस्सा लिया, जिससे सहयोग, आत्मविश्वास और पारिवारिक समन्वय की भावना और अधिक विकसित हुई। पूरे आयोजन के दौरान हंसी, उत्साह और आनंद का माहौल बना रहा। इस अवसर पर प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती ने कहा कि बाल उमंग पखवाड़े का उद्देश्य बच्चों को ऐसा वातावरण प्रदान करना है, जहां वे सीख और मनोरंजन को साथ लेकर आगे बढ़ सकें। पिकनिक, व्यावहारिक ज्ञान, अनुशासन और टीमवर्क बनाती आत्मनिर्भर उन्होंने बताया कि पिकनिक जैसी गतिविधियां बच्चों में व्यावहारिक ज्ञान, अनुशासन, टीमवर्क और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देती हैं। पारंपरिक लिट्टी-चोखा बनाना बच्चों को सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का एक प्रभावी माध्यम रहा। कार्यक्रम के सफल संचालन में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी मधु कुमारी, सहायक लेखा पदाधिकारी विश्व विजय झा, नामांकन प्रभारी मौसमी कुमारी, हस्तकला प्रशिक्षक विकास भारती, तबला प्रशिक्षक निभाष कुमार,नृत्य प्रशिक्षिका आर्ची कुमारी,कंप्यूटर प्रशिक्षिका शिखा कुमारी,चित्रकला प्रशिक्षिका अन्नू कुमारी, कराटे प्रशिक्षक राम कुमार और बाल सहयोगी आयुष राज सहित कई प्रशिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
https://ift.tt/cvRyh6i
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply