खगड़िया में बुधवार को डीडीसी अभिषेक पलासिया ने परबत्ता प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला परिषद मद से जीर्णोद्धार किए गए केंद्रों की स्थिति, सुविधाओं और व्यवस्थाओं का बारीकी से मूल्यांकन किया। डीडीसी ने तैनात सेविकाओं से महिलाओं और बच्चों को दी जा रही सेवाओं पोषण, टीकाकरण, प्री-स्कूल शिक्षा—के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इन आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण डीडीसी ने खिराडीह पंचायत के केंद्र संख्या 134, अगुवानी पंचायत के केंद्र संख्या 128 और इंग्लिश लगार स्थित केंद्र संख्या 144 का निरीक्षण किया।इन केंद्रों का जीर्णोद्धार और रंग-रोगन जिला परिषद मद से कराया गया है। निरीक्षण के दौरान जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव एवं सीडीपीओ प्रतिमा आचार्य भी मौजूद रहीं। सरकारी भवन पर कब्जा करने वाली सेविका को सख्त चेतावनी निरीक्षण के क्रम में डीडीसी सियादतपुर अगुवानी पंचायत वार्ड नंबर 7 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 247 पहुंचे। यहां केंद्र भवन पर सेविका रुबी कुमारी और उनके परिजनों के कब्जे की शिकायत मिली थी।डीडीसी ने सेविका को मौके पर ही तुरंत भवन खाली करने का आदेश दिया। डीडीसी ने कहा- पालन नहीं किया तो निलंबन डीडीसी अभिषेक पलासिया ने स्पष्ट चेतावनी दी, यदि निर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो निलंबन सहित दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। क्या है पूरा मामला? आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 247 की सेविका रुबी कुमारी पर आरोप है कि उन्होंने और उनके परिजनों ने सरकारी केंद्र भवन को अपना निजी आश्रय बना लिया है, जबकि केंद्र का संचालन एक किराए के मकान में कराया जा रहा है। मामला तब उजागर हुआ जब जीर्णोद्धार कार्य के लिए पहुंचे कर्मियों को सेविका के परिजनों ने यह कहकर लौटा दिया कि यह भवन उनका निजी घर है। कई बार समझाने के बावजूद सेविका ने भवन खाली नहीं किया। इसके बाद विभाग ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन उन्होंने उसका जवाब भी नहीं दिया। सेविका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश मामले के तूल पकड़ने पर सीडीपीओ ने पंचायत की एलएस को सेविका के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है।विभाग अब यह भी पता लगा रहा है कि यह भवन किन मदों से बना, ताकि सेविका पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके। इसके लिए बीडीओ और अंचल अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है। व्यवस्था सुधार की उम्मीद डीडीसी के कड़े निर्देश के बाद माना जा रहा है कि परबत्ता प्रखंड में आंगनबाड़ी व्यवस्था में सुधार आएगा और ऐसी अनियमितताओं पर कार्रवाई और तेज होगी।
https://ift.tt/LcfMRtE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply