समस्तीपुर रेलवे मंडल में चल रही विकास की योजनाओं को लेकर जेडीयू सांसद शांभवी चौधरी ने डीआरएम के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं से जुड़े कार्यों के बारे में जाना। करीब 1 घंटे तक समीक्षा बैठक चली। शांभवी चौधरी ने कहा कि समस्तीपुर-दरभंगा और समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड का दोहरीकरण कार्य को उच्च प्राथमिकता में रखा गया है। इन दोनों योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। लोकसभा में सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्र की समस्या का अपडेट ले रहे हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर उसे लोकसभा में उठाया जा सके। संसदीय क्षेत्र में कई ऐसे छोटे स्टेशन हैं, जहां पर यात्री सुविधा का विस्तार किया जाना है। रेलवे मंडल की अभी अधिकतर रेल खंड सिंगल है, जिस कारण ट्रेन अक्सर फंस जाती है। समीक्षा के दौरान इस बात की चर्चा हुई कि सभी खंडों का दोहरीकरण हो जाए तो इस रूट से अच्छी-अच्छी ट्रेन गुजरेगी जिसका लाभ यहां के यात्रियों को मिलेगा। इसके साथ ही समस्तीपुर को भारत का सबसे बढ़िया रेलवे मंडल बनाने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा। समस्तीपुर स्टेशन का सौंदर्यीकरण सांसद ने कहा कि समस्तीपुर स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसके साथी मंडल के कुछ और प्रमुख स्टेशनों पर भी यह काम चल रहा है ताकि इस इलाके के यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके। आगामी वर्ष आने वाले बजट में मंडल की कई योजनाओं को शामिल किया जाएगा। इस पर भी बैठक में समीक्षा की गई है।
https://ift.tt/MA3hD4K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply