समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में श्राद्ध भोज के दौरान चावल कम पड़ने को लेकर हुए विवाद में छह लोगों के साथ मारपीट की गई। हमलावरों ने पहले भोज स्थल पर मारपीट की घर में घुसकर पीड़ितों को पीटा। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना पकड़ी डीह वार्ड 8 में रविवार रात हुई, जब बलवीर नामक युवक के पिता का श्राद्ध भोज चल रहा था। घायल पवन कुमार ने बताया कि उनके चाचा वैद्यनाथ सहनी और अन्य लोग भोज खा रहे थे। चावल खत्म होने पर उन्होंने और चावल की मांग की, जिस पर खाना परोस रहे लोगों ने थोड़ी देर में चावल लाने की बात कही। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर गोतिया ने चाचा से मारपीट की विवाद बढ़ने पर पवन के दोस्त के गोतिया (रिश्तेदारों) लोगों ने उनके चाचा वैद्यनाथ सहनी के साथ मारपीट की। पवन कुमार जब उन्हें बचाने गए, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद, आज (सोमवार को) उन्हीं गोतिया के कई लोग पवन कुमार के घर में घुस गए और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। इस मारपीट में पवन कुमार (23 वर्ष), उनकी पत्नी मनीषा कुमारी (18 वर्ष), बहन कोमल कुमारी (14 वर्ष), मां रीना देवी (40 वर्ष), चाची तेतरी देवी (45 वर्ष) और चाचा वैद्यनाथ सहनी (55 वर्ष) घायल हो गए। सदर अस्पताल में घायलों का इलाज जारी सभी घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लाया गया, जहां डॉक्टर संतोष कुमार झा की देखरेख में उनका इलाज शुरू किया गया। डॉक्टर ने बताया कि कुछ घायलों का सीटी स्कैन कराया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे का इलाज किया जाएगा। मारपीट की इस घटना को लेकर कल्याणपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मारपीट की सूचना उन्हें प्राप्त हुई है। जांच को लेकर 112 की पुलिस टीम को गांव भेजा गया है उन्होंने बताया कि घायल लोगों के तरफ से आवेदन दी जाती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/d4AV2Bu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply