समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव उसके ससुराल में पंखे से लटका मिला है। परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर 2 लाख रुपए दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, माहे गांव निवासी प्रकाश शाह ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले अपनी 20 वर्षीय बेटी निशा कुमारी की शादी सिंघिया नगर पंचायत वार्ड 6 के अनिल शाह से की थी। शादी के समय उन्होंने अपनी क्षमतानुसार दहेज दिया था, लेकिन दामाद अनिल शाह कथित तौर पर 2 लाख रुपए अतिरिक्त दहेज के लिए निशा और उन्हें लगातार दबाव बना रहे थे। मृतका के पिता बोले- बेटी की लाश मिली, ससुराल वाले फरार थे प्रकाश शाह के मुताबिक, इस मामले में कई बार समझौता भी हुआ था। आज उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है। जब वे मौके पर पहुंचे, तो पति और ससुराल वाले फरार थे। उन्होंने बताया कि निशा का शव नीचे रखा हुआ था और उसके गले पर फंदे के निशान थे, जिससे उन्हें संदेह है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। प्रकाश शाह ने यह भी बताया कि उनकी चार बेटियां और एक बेटा है, और सभी बेटियों की शादी हो चुकी है। मृतका निशा कुमारी का एक साल का एक बेटा भी है। घटना की सूचना मिलते ही सिंघिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष श्याम कुमार मेहता ने बताया कि पुलिस टीम ने मृत विवाहिता निशा कुमारी के शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने आगे बताया कि मृतका के परिजनों से लिखित आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/fLmshgR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply