रेलवेकर्मी के साथ ही शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा ललित उद्यान को एक बार फिर से पुनर्जीवित करने की कवायद शुरू हो गई है। पिछले दिनों दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद रेलवे प्रशासन की ओर से उद्यान का जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया गया है। कार्य पूर्ण होने के बाद एक बार फिर से इस उद्यान को आम लोगों के लिए खोला जाएगा। जहां लोग फुर्सत का समय बिता सकेंगे। 2018 में तत्कालीन जीएम ने किया था उद्घाटन 2018 में तत्कालीन पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एसके द्विवेदी ने इस उद्यान का उद्घाटन किया था। उद्यान खोले जाने के पीछे का उद्देश्य था कि यहां पर रेलवे कर्मियों के अलावा शहर वासी फुर्सत के समय में यहां पर समय बिता सकेंगे। इसका उपयोग हर खास से लेकर आम तक कर सकेगा। शुरुआती दिनों में इसे आम लोगों के लिए भी खोला गया, लेकिन बाद के दिनों में इसे आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई और सिर्फ रेलवे अधिकारी इसका उपयोग करने लगे। फिर धीरे-धीरे यह उद्यान रखरखाव के अभाव में जंगल झाड़ में तब्दील हो गया। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जीर्णोद्धार कार्य संपन्न होने के बाद इसे पुन: आम शहर वासियों के लिए भी खोला जाएगा। जहां पर सुबह में लोग मॉर्निंग वॉक कर सकेंगे, वहीं शाम के समय में अपने बच्चों के साथ यहां पर समय व्यतीत कर सकेंगे। सफाई और रंग रोगन का चल रहा काम उद्यान परिषद में झाड़ की कटाई की जा रही है। वॉक पथ की मरम्मत की जा रही है। इसके साथ ही बीच में आरामदायक घास लगाने की योजना बनाई गई है। लाइटिंग की व्यवस्था को ठीक किया जा रहा है। सीमेंटेड कुर्सियों को भी फिर से रंग रोगन कर उसे बैठने योग्य बनाया जा रहा है।
https://ift.tt/9d5PD1O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply