समस्तीपुर में मारपीट में एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। घर की मरम्मत को लेकर पड़ोसी से विवाद हुआ था। घायलों को पहले रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान निकसपुर वार्ड-5 निवासी महेश्वर सिंह, पत्नी सुशीला देवी और उनके पुत्र प्रवीण कुमार के तौर पर हुई है। घटना ताजपुर थाना क्षेत्र की है। पड़ोसी की जमीन पर बांस लगाया था घायल प्रवीण कुमार ने बताया कि मरम्मत कार्य के लिए दो मंजिला मकान के पीछे पड़ोसी की जमीन में बांस का भाड़ा बंधवाया था। जिस पर मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान उनके पड़ोसी रामसागर सिंह वहां पहुंचे। बांस काटने को लेकर विवाद करने लगे। जब पिता और मां मौके पर पहुंचे, तो रामसागर सिंह के साथ आए लोग आक्रोशित हो गए। मारपीट करने लगे, शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। जिसके बाद मामला शांत हुआ। सीटी स्कैन कराया जा रहा है सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में डॉ. संतोष कुमार झा की देखरेख में इलाज शुरू किया गया। डॉ. झा ने बताया कि महेश्वर सिंह और प्रवीण कुमार के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सीटी स्कैन कराया जा रहा है, जिसके बाद उचित इलाज किया जाएगा। जांच के लिए पुलिस टीम भेजा इस संबंध में ताजपुर थानाध्यक्ष शंकर शरण मेहता ने बताया कि निकसपुर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली हैजांच के लिए 112 पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। घायलों की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/MoXwRhc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply