समस्तीपुर के मुसरीघरारी इलाके में सोमवार को तेज रफ्तार बोलेरो से कुचलकर एक अधेड़ की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मुसरीघरारी-पटोरी मुख्य सड़क की है। मृतक की पहचान बथुआ गांव के रहने वाले रामदेव सहनी के बेटे 50 साल के सुरेश सहनी के रूप में हुई है। हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने शव को सड़क पर रखकर कुछ देर के लिए जाम लगाया। वहीं, हादसे की सूचना और जाम की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। काम की तलाश में साइकिल से जा रहे थे सुरेश सहनी घटना के संबंध में मृतक के भाई राम बहादुर साहनी ने बताया कि उनके बड़े भाई सुरेश सहनी राज मिस्त्री का काम करते थे। दिन के करीब 10 बजे सुरेश सहनी साइकिल से काम की तलाश में घर से जा रहे थे। इसी दौरान बथुआ बुजुर्ग गांव के एक मोड़ के पास मुसरीघरारी की ओर से जा रही बोलेरो ने उन्हें ठोकर मार दी। इस घटना में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे की सूचना के बाद आसपास के लोग पहुंचे और सुरेश सहनी को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के विरोध में परिजन ने जाम की सड़क हादसे के विरोध में आक्रोशित परिजन ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और परिजन मुआवजे की मांग करने लगे। वहीं, सड़क जाम के कारण दोनों और वाहनों की लंबी कतार भी लग गई, जिससे राहगीरों को परेशानी हुई। बाद में स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से हस्तक्षेप कर सड़क जाम खत्म कराया गया। तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत पीड़ित के परिजन को 20 हजार रुपए की राशि दी गई। हादसे को लेकर एएसपी संजय पांडे ने बताया कि सड़क हादसे में अधेड़ की मौत हुई है शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना अज्ञात बोलेरो से हुई है, घटना के बाद बोलेरो लेकर ड्राइवर फरार हो गया। घटना को लेकर एक प्राथमिक की दर्ज की जा रही है।
https://ift.tt/08OC6fv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply