समस्तीपुर में नशा मुक्ति दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर से प्रभात फेरी निकाली गई। मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक मनोज कुमार सिंह और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान जमालुद्दीन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मिडिल और हाई स्कूल के 1200 से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए। प्रभात फेरी समाहरणालय परिसर से शुरू होकर बस स्टैंड, ताजपुर रोड, आर.एस.बी. इंटर स्कूल के रास्ते से काशीपुर होते हुए पटेल मैदान में जाकर संपन्न हुई। छात्रों की लंबी कतारों और जोशीले नारों ने पूरे मार्ग को नशा-मुक्ति के संदेश से गुंजायमान कर दिया। इस दौरान लोगों से नशा मुक्त समाज बनाने की अपील की। कार्यक्रम के सफल संचालन में सहायक पंकज कुमार सिन्हा, शिक्षक सुभीत कुमार सिंह, मंगलेश कुमार, ऋतुराज जायसवाल, विकास विशाल, प्रधानाध्यापक विजय कुमार, ललित कुमार घोष एवं अशोक कुमार साह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रभात फेरी में बच्चों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों तथा खिलाड़ियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नशे से दूर रहने की अपील मौके पर डीपीओ एसएसए और अधीक्षक मद्य निषेध ने कहा कि नशा समाज को खोखला करने वाली बुराई है। इसलिए युवाओं को जागरूक कर मजबूत और स्वस्थ समाज का निर्माण करना अत्यंत आवश्यक है। छात्रों के उत्साह की सराहना करते हुए इसे सामाजिक बदलाव की सकारात्मक शुरुआत बताया। प्रभात फेरी के दौरान बच्चों ने ऊर्जा और उत्साह के साथ नारे लगाते हुए लोगों को नशा छोड़ने और इसके दुष्परिणामों से बचने के लिए प्रेरित किया। पूरे आयोजन का माहौल जागरूकता, जोश और सामाजिक एकता से परिपूर्ण रहा।
https://ift.tt/RimLl3s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply