भास्कर न्यूज़ | कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड के रौतारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरली घाट के पास ट्रैक्टर-पिकअप टक्कर के बाद भड़की हिंसा और बिजली मिस्त्री को बंधक बनाए जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। घटना के बाद दर्ज दो अलग-अलग प्राथमिकी में 24 लोगों को नामजद किए जाने के बाद रौतारा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। बताया गया है कि गुरुवार को मामूली सड़क दुर्घटना के बाद शुरू हुआ विवाद देखते-देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया था। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने बिजली मिस्त्री सरवन कुमार को बंधक बना लिया और मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ धक्कामुक्की की थी। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए बंधक युवक को सुरक्षित मुक्त कराया था। इस मामले में पुलिस पहले ही मुजम्मिल हक (42), पिता सत्तार अली, निवासी चुरली घाट को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना से जुड़े वीडियो फुटेज और स्थानीय स्तर पर जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर अन्य नामजद आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। रौतारा थानाध्यक्ष लालसार बिंद ने बताया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वीडियो साक्ष्य के आधार पर नामजद सभी अभियुक्तों की भूमिका की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। घटना के बाद चुरली घाट और आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने दावा किया है कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, हालांकि घटना को लेकर स्थानीय लोगों में अब भी दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।
https://ift.tt/3kOlL7J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply