खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के सठमा गांव में जलमीनार से पानी की बर्बादी का मामला सामने आया है। गांव की सड़कों पर लगातार पानी बहने और इसके निजी उपयोग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने इस संबंध में बेलदौर बीडीओ से शिकायत की है। सठमा गांव निवासी अभय कुमार ने बेलदौर बीडीओ को दिए आवेदन में शिकायत की है कि वार्ड नंबर आठ में स्थित जलमीनार का संचालक जानबूझकर पानी सड़क पर बहा रहा है। इससे आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। आवेदक के अनुसार, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत स्थापित इस जलमीनार का संचालन शिवनंदन यादव के पुत्र रिंकू यादव कर रहे हैं। उन पर आरोप है कि वे जलमीनार के पानी का निजी उपयोग अपने मवेशियों और वाहनों की धुलाई के लिए कर रहे हैं, जिसका इस्तेमाल किया हुआ पानी सड़कों पर बहाया जा रहा है। जलमीनार के पानी से नहाने और मवेशियों को धोने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रविवार शाम तक यह वीडियो खूब देखा जा रहा था। इस मामले पर बेलदौर बीडीओ सतीश कुमार ने ग्रामीणों से शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/v3z2qE7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply