एजुकेशन रिपोर्टर|दरभंगा संविधान दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में सामूहिक ऑनलाइन संविधान प्रस्तावना वाचन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि के प्रभारी कुलपति प्रो. दिलीप कुमार झा ने की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र एक साथ ऑनलाइन माध्यम से जुड़े और संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया। सामूहिक प्रस्तावना वाचन का संचालन एनएसएस समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार ने किया। वाचन के दौरान प्रभारी कुलपति प्रो. दिलीप कुमार झा के साथ डीआर-1 डॉ. नवीन कुमार झा, व्याकरण विभाग के अध्यक्ष प्रो. दयानाथ झा, शिक्षा शास्त्र निदेशक डॉ. घनश्याम मिश्र, दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार पांडे, वित्त पदाधिकारी डॉ. पवन कुमार झा सहित स्नातकोत्तर और शिक्षा-शास्त्र विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। कर्मचारियों की ओर से डॉ. अनिल कुमार झा समेत अन्य सभी कर्मचारी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल हुए।
https://ift.tt/tfMuR7S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply