DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संविधान हमें समानता, न्याय और स्वतंत्रता के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरणा देता है

भास्कर टीम|दरभंगा जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड और कोर्ट कैंपस में संविधान दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। समाहरणालय परिसर में डीडीसी स्वप्निल कुमार ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कराया। उन्होंने कहा कि संविधान हमें समानता, न्याय और स्वतंत्रता के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देता है तथा नागरिकों के अधिकार और कर्तव्य दोनों का मार्गदर्शन करता है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता सलीम अख्तर, विशेष कार्य पदाधिकारी राजेश कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, डीपीओ आइसीडीएस चांदनी सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। वही गौड़ाबौराम प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय कमलपुर पूर्वी में डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर मालार्पण कर संविधान दिवस मनाया गया। कराटे प्रशिक्षक एवं पतंजलि जिला युवा प्रभारी लालटून पासवान सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया तथा संविधान के महत्व पर चर्चा की। बहेड़ी प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र परिसर स्थित शिलालेख के सामने मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी के नेतृत्व में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि न्याय, समानता और बंधुता का मंत्र हमारे संविधान को विश्व में विशिष्ट स्थान देता है। बड़ी संख्या में नागरिकों ने संविधान की रक्षा करने और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख चंद्रभूषण सिंह सहित स्थानीय प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में नागरिकों ने संविधान की रक्षा और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया। बिरौल प्रखंड की अरगा उसरी पंचायत की पूर्व मुखिया गंगा देवी के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर मुखिया कृष्ण कुमार मिश्र प्रभाकर की अध्यक्षता में संकल्प सभा का आयोजन किया गया। बहादुरपुर के उघड़ा पंचायत में संविधान दिवस के अवसर पर अमृत सरोवर योजना के तहत विकसित राम जानकी तालाब परिसर में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया गया। इसकी अध्यक्षता पंचायत की मुखिया शुभा देवी ने की। पंचायत रोजगार सेवक राकेश कुमार ने संविधान दिवस के महत्व पर विस्तार से बताया। इस दौरान पूर्व मुखिया नारायणजी झा, राधेश्याम झा, मुकेश झा, मनोज पासवान, राजेश पासवान, दयानंद साहू, वीरेंद्र झा, रामबली झा, विपिन झा, रमण पूर्वे, रूप चंद्र सदा, उदन झा, मो. मुस्तफा, भिनाई साह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने संविधान के प्रति निष्ठा और सामाजिक विकास की दिशा में एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।


https://ift.tt/pN025tg

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *