सिटी रिपोर्टर| नवादा संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को जिलेभर में विभिन्न संस्थानों व कार्यालयों में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कर लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई गई। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देशन में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार सहित सभी सरकारी दफ्तरों, विद्यालयों और प्रतिष्ठानों में ठीक 11 बजे संविधान का वाचन किया गया।जिलास्तरीय कार्यक्रम डीआरडीए सभागार में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी ने की। उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों ने न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता के मूल सिद्धांतों को प्रशासनिक कार्यशैली व दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प दोहराया। जिलेभर में आयोजित कार्यक्रमों में अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इसी क्रम में व्यवहार न्यायालय नवादा परिसर में भी संविधान दिवस पर प्रस्तावना का सस्वर वाचन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिल्पी सोनीराज ने किया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धीरेन्द्र कुमार पांडेय की उपस्थिति में न्यायिक पदाधिकारी, विभिन्न स्तर के कर्मचारी, पैनल अधिवक्ता, बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि और पारा विधिक स्वयंसेवक बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में सचिव द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
https://ift.tt/O9esp0n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply