खगड़िया जिले के संविधान दिवस के अवसर पर गोगरी प्रखंड के बड़ी बोरना स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के छात्रों ने नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली। प्रधानाध्यापक मुस्ताक अंसारी की देखरेख में आयोजित इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को शराब सहित विभिन्न प्रकार के नशों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना था। रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने क्षेत्र में घूम-घूम कर ग्रामीणों और स्थानीय लोगों को नशे की लत छोड़ने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। शिक्षकों और छात्रों ने सभी से अपील की कि वे नशे की आदत को त्याग दें, क्योंकि यह घर और जीवन दोनों को बर्बाद कर देता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब लोग नशा मुक्त होंगे, तभी हमारा देश और बिहार भी नशा मुक्त बन पाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद मुस्ताक अंसारी के साथ मोहम्मद असगर अली, मनोज कुमार, शाहबाज अंसारी, राणा प्रताप मल्ल सहित अन्य शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
https://ift.tt/kFvYhw4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply