गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के चौंचक्का गांव में संपत्ति विवाद को लेकर 2 पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में 4 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में माधोमठ गांव निवासी कुबेर साह की पत्नी विशकांति देवी, उनकी बेटी नमिता देवी, नातिन नंदनी कुमारी और बहू कुंती देवी शामिल हैं। सभी का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है। दो बेटों और एक बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जख्मी विशकांति देवी ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर अपने दो बेटों और एक बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि संपत्ति बंटवारे को लेकर उनके बेटों और बहू ने धारदार हथियार से हमला किया। विशकांति देवी के अनुसार, जब उनकी बेटी और नातिन बीच-बचाव करने आईं, तो आरोपियों ने उन पर भी लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे वे तीनों भी बुरी तरह घायल हो गईं। सदर अस्पताल रेफर किया गया स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। आरोपी बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात पुलिस ने प्राप्त आवेदन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है।
https://ift.tt/P2l9WeV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply