सिटी रिपोर्टर |औरंगाबाद दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जीविका सदर औरंगाबाद की ओर से बसडीहा कला स्थित +2 हाई स्कूल मैदान में शुक्रवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जीविका दीदियों ने अतिथियों को तिलक, पौधा और स्वागत-गान के साथ अभिनंदन कर किया। मेले का उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक पवन कुमार, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक राज कुमार, भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास पदाधिकारी, मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य कौशल किशोर, वित्त प्रबंधक पवन कुमार सिंह, मानव संसाधन प्रबंधक युवराज कुमार, रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता, बीपीएम श्रुति कांत पाठक, तथा हरियाली संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्षा प्रतिमा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अन्य अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की चयन प्रक्रिया के लिए चयनित किया गया। स्वरोजगार हेतु कुल 175 युवाओं और दीदियों ने आवेदन दिया।रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि 18 से 45 वर्ष के युवा आधार कार्ड और शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के साथ अपना निबंधन कर सकते हैं।युवाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस नि:शुल्क रोजगार अवसर का लाभ उठाएँ।कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक रोजगार दिलीप कुमार गुप्ता एवं उपेंद्र कुमार ने किया ।
https://ift.tt/aYjhkzD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply