DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संकुलों में विजेता बने छात्र-छात्राएं आज ब्लॉक स्तर पर अपनी प्रस्तुति देंगे

कोटवा | बुधवार को कोटवा प्रखंड के 16 संकुलों में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) कार्यक्रम के तहत विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। 16 में से इन 16 चयनित क्लस्टरों के स्कूलों के विज्ञान और गणित के शिक्षकों तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने मेले में भाग लिया। यह उत्क्रमित हाई स्कूल डुमरा में आयोजित प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य योगेंद्र राम ने कहा कि तेजी से बदलते शैक्षिक परिवेश में प्रोजेक्ट आधारित शिक्षा बहुत जरूरी है। कार्यकारिणी अध्यक्ष ई. टुनटुन कुमार ने कहा कि पीबीएल विद्यार्थियों को तनाव रहित होकर सीखने की प्रक्रिया से जुड़ने में मदद करता है। जिससे उनमें करके सीखने की प्रवृत्ति, रचनात्मकता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और समस्या समाधान की क्षमता का विकास होता है। मेले के दौरान प्रखंड तकनीकी टीम के सदस्य सतेंद्र ठाकुर सुनील कुमार प्रसाद, और शांभवी कुमारी ने पीबीएल के महत्व पर चर्चा की। भास्कर न्यूज |चिरैया बिहार शिक्षा परियोजना पूर्वी चंपारण के बैनर तले गुरुवार को चिरैया प्रखंड में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) कार्यक्रम के तहत संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैया कोठी, जगन्नाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय खड़तरी पूर्वी, उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर दक्षिणी एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय खड़तरी पश्चिमी सहित सभी 23 संकुलों में मेला आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में सभी विद्यालय के विज्ञान व गणित के शिक्षकों तथा बड़ी संख्या में छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर दक्षिणी में आयोजित प्रदर्शनी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार सिंह ने कहा कि गणित एवं विज्ञान विषय पर आधारित प्रदर्शनी बच्चों के अंदर छुपे हुए विलक्षण प्रतिभा को बाहर लाने का एक उत्तम मंच है। तेजी से बदलते शैक्षणिक परिवेश में प्रोजेक्ट आधारित शिक्षा बहुत जरूरी है। पीबीएल विद्यार्थियों को तनाव रहित होकर सीखने की प्रक्रिया से जुड़ने में मदद करता है। वहीं प्रधानाध्यापक योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि बच्चों में कुछ करके सीखने की प्रवृत्ति, रचनात्मकता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और समस्या समाधान की क्षमता का विकास होता है। मेले के दौरान प्रखंड तकनीकी टीम के सदस्य कार्तिक कुमार एवं अशोक कुमार पटेल ने पीबीएल के महत्व, उद्देश्य तथा इसके माध्यम से छात्रों में विकसित होने वाली क्षमताओं पर विस्तार से चर्चा की। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मॉडल, प्रोजेक्ट और प्रश्नोत्तरी प्रस्तुतियों ने उपस्थित शिक्षकों एवं अभिभावकों को काफी प्रभावित किया है। उक्त प्रदर्शनी में विज्ञान विषय में बीएमसी भेड़ियाही की आठवीं कक्षा की छात्रा इशरत जहां को प्रथम स्थान एवं यूएमएस लक्ष्मीपुर के छठी कक्षा के छात्र रेहान आलम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एआई विषय पर हुई प्रतियोगिता में बीएमसी भेड़ियाही के छात्र रवि कुमार ने प्रथम तो वही यूएमएस मंगूराहा के छात्र नीतेश कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्वांटम युग विषय पर हुई प्रतियोगिता में यूएमएस रामपुर के नौवीं कक्षा के छात्र रेहान अंसारी ने प्रथम एवं बीएमसी भेड़ियाही की छात्रा करिश्मा कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इन सभी बच्चों को बीईओ ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। मंच का संचालन शिक्षक संदीप कुमार ने किया। संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित ये सभी बच्चे शुक्रवार पांच दिसंबर को महादेव साह उच्च माध्यमिक विद्यालय चिरैया कोठी के प्रांगण में आयोजित प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इधर उच्च माध्यमिक विद्यालय खड़तरी पश्चिमी संकुल में हुए विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उक्त विद्यालय के एच एम सह संकुल समन्वयक अरुण कुमार सुमन ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना, नवाचार और व्यावहारिक ज्ञान विकसित करने की दिशा में में एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुआ है।


https://ift.tt/24KFZmn

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *