जमुई भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने मंगलवार को खेल मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने पटना के विकास भवन में विभागीय अधिकारियों और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण की उपस्थिति में यह जिम्मेदारी संभाली। पदभार ग्रहण करने के अवसर पर महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने श्रेयसी सिंह का पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर स्वागत किया। इस दौरान विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। राजद उम्मीदवार को 54,498 मतों से हराया श्रेयसी सिंह ने पिछले विधानसभा चुनाव में जमुई सीट से रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की थी। उन्होंने राजद उम्मीदवार मोहम्मद शमशाद आलम को 54,498 मतों के बड़े अंतर से हराया था। अपनी युवा और तेजतर्रार छवि के कारण वह भाजपा के शीर्ष नेताओं की नजर में आ गई थीं। इसी वजह से उन्हें नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में सूचना प्रावैधिकी विभाग के साथ-साथ खेल मंत्री का पद भी सौंपा गया है। उनके खेल मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद जमुई के निवासियों ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी हैं। जमुई भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गा केसरी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी श्रेयसी सिंह को इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
https://ift.tt/O79XMzT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply