शेखपुरा जिला पदाधिकारी शेखर आनंद ने शनिवार को चेवाड़ा प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई कार्यालयों और सीएचसी की व्यवस्थाओं में खामियां मिलीं, जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। निरीक्षण की शुरुआत प्रखंड कार्यालय से हुई। डीएम ने यहां कर्मियों की उपस्थिति की जांच की और बायोमेट्रिक तथा भौतिक उपस्थिति में मिलान किया। उन्होंने आगत-निर्गत पंजी की गहन जांच करते हुए संचिकाओं के सुव्यवस्थित रखरखाव के निर्देश दिए। DM ने दिया निर्देश इस दौरान उन्होंने महिला और पुरुष कर्मियों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, सभी पदाधिकारियों के कक्ष के बाहर नाम पट्ट और कार्यालय परिसर में सूचना पट अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश दिया। अंचल कार्यालय में डीएम ने रजिस्टर-2 का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को रजिस्टर अपडेटेड करने को कहा। भेजा कारण बताओ नोटिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाड़ा के निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं पर गंभीर असंतोष व्यक्त किया गया। बायोमेट्रिक उपस्थिति और वास्तविक उपस्थिति के मिलान में अनियमितता पाई गई। चिकित्सकों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए सीएचसी प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड कार्यालयों के जांच के निर्देश प्रखंड स्तर पर चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को नियमित मॉनिटरिंग करने का आदेश दिया गया। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि प्रखंड के वरीय पदाधिकारी प्रत्येक माह और जिला स्तर के वरीय पदाधिकारी प्रत्येक तीन माह में प्रखंड कार्यालयों की जांच सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी इस औचक निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला गोपनीय पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण कार्यक्रम शनिवार की शाम 5 बजे संपन्न हुआ।
https://ift.tt/10NeYDM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply