शुक्रवार को शेखपुरा सदर प्रखंड के कैथवा पंचायत अंतर्गत पैगंबरपुर गांव में जीविका और पशुपालन निदेशालय के संयुक्त देखरेख में पशु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जीविका शेखपुरा इकाई द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें प्रखंड परियोजना प्रबंधक और पशुपालन विभाग की टीम ने समन्वय भूमिका निभाई। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की जांच शिविर में पशुपालन विभाग के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रविकांत कुमार, डॉ. राजबल्लभ कुमार ने भाग लिया। दोनों डॉक्टरों ने ग्रामीण पशुपालकों के मवेशियों की स्वास्थ्य जांच की और बीमारियों की रोकथाम के उपाय भी बताए। निशुल्क दवा व खनिज मिश्रण का वितरण शिविर में आए पशुओं का निशुल्क उपचार किया गया। साथ ही पशुपालकों के बीच दवाएं, मिनरल मिक्सचर और अन्य जरूरी चिकित्सकीय सामग्री निशुल्क वितरित की गईं। 327 मवेशियों की जांच, 186 पशुपालक हुए शामिल कार्यक्रम में 186 जीविका दीदियों और पशुपालकों ने भाग लिया और अपने 327 मवेशियों की स्वास्थ्य जांच कराई। डॉक्टरों ने पशुपालकों को आवास प्रबंधन, पोषण, नियमित टीकाकरण और अन्य पशुपालन संबंधी सुझाव भी दिए। जीविका और समुदाय की सक्रिय भूमिका शिविर को सफल बनाने में जीविका शेखपुरा जिला इकाई के पशुधन प्रबंधक कुलदीप राम, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ नीरज कुमार, सुकेश कुमार, दिवाकर कुमार के साथ-साथ सामुदायिक समन्वयक नीतीश कुमार, प्रसून कुमार, सौरभ कुमार, कार्यालय सहायक रवि कुमार और जीविका समुदाय की पशु सखी दीदियों की अहम भूमिका रही। ग्रामीणों में उत्साह शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पशुपालकों ने अपने पशुओं का निःशुल्क इलाज करवाया। ग्रामीणों ने इस पहल को उपयोगी बताते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर समय-समय पर आयोजित होने चाहिए, जिससे पशुओं में होने वाली बीमारियों की रोकथाम समय रहते हो सके।
https://ift.tt/rYeJcmz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply