शेखपुरा में वाहन चेकिंग के दौरान अंतरजिला हथियार तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। चेवाडा थाना पुलिस ने शेखपुरा-सिकंदरा मुख्य सड़क मार्ग पर यह कार्रवाई की। उनके पास से दो अवैध पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक इनोवा कार जब्त की गई है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर गांव निवासी विनायक पांडेय (वीरेंद्र पांडेय का बेटा) और विनोद पासवान (अनिक पासवान का बेटा) के रूप में हुई है। स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा वाहन चेकिंग का नेतृत्व चेवाडा थाना अध्यक्ष देव कुमार ने किया। इस दौरान पुलिस सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें शेखपुरा जेल भेज दिया है। तस्करों के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि पकड़े गए तस्करों के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे जमुई के राकेश कुमार से हथियार खरीदकर शेखपुरा के मणिकांत पासवान को पहुंचाने जा रहे थे। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवक हथियारों की खरीद-बिक्री में शामिल हैं। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और उनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।
https://ift.tt/mjB7cVq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply