शेखपुरा के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के महल्लापर मोहल्ले में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने दहेज के लिए फांसी लगाकर हत्या का आरोप लगाया है। यह घटना शादी के महज चार माह बाद हुई है। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान 24 वर्षीय जहांआरा बेगम उर्फ हीना के रूप में हुई है। आरोप है कि दहेज में एक चार पहिया वाहन की मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या की गई। हीना बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी मोहम्मद मतलूब की बेटी थी। मछली व्यवसायी से 18 अगस्त को हुई थी शादी मृतका के भाई मोहम्मद खुर्शीद उर्फ दौलत ने बताया कि उनकी बहन हीना की शादी 18 अगस्त को बरबीघा निवासी मोहम्मद अकील अहमद के बेटे मोहम्मद अल्ताब आलम से हुई थी। अल्ताब आलम एक मछली व्यवसायी हैं। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष चार पहिया वाहन की मांग को लेकर हीना को प्रताड़ित कर रहा था। कुछ दिन पहले भी हीना ने फोन पर अत्याचार की जानकारी दी थी। सूचना मिलने पर मिशन थानाध्यक्ष आदित्य रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। भाई ने दहेज हत्या की प्राथमिकी कराई दर्ज थाना अध्यक्ष आदित्य रंजन ने बताया कि मृतका के भाई मोहम्मद दौलत ने स्थानीय थाने में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें पति सहित चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति मोहम्मद अल्ताब आलम और सास यास्मीन खातून को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें आज जेल भेजा जा रहा है। थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। अन्य सूत्रों के अनुसार, विवाहिता की मौत फांसी लगाने से हुई है।
https://ift.tt/S74ZPAY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply