शेखपुरा के टाउन हॉल में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव गुरुवार शाम को संपन्न हो गया। इस उत्सव में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के सैकड़ों प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया। समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस युवा महोत्सव का उद्घाटन बुधवार को डीडीसी संजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया था। इसमें जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में नृत्य, संगीत, सामूहिक नृत्य, वादन, लोक गीत, चित्रकला और पेंटिंग जैसी विभिन्न विधाएं शामिल थीं। विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों के नाम: चित्रकला प्रतियोगिता में अखिलेश कुमार ने प्रथम, अमित कुमार ने द्वितीय, आकाश कुमार ने तृतीय, कुमारी सृष्टि सुमन ने चतुर्थ और सरस्वती कुमारी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। कहानी लेखन प्रतियोगिता में अपराजिता कुमारी प्रथम, रितेश कुशवाहा द्वितीय और नेहा कुमारी तृतीय रहीं। कविता लेखन में प्रिया किशोर आई फर्स्ट कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रिया किशोर ने पहला, प्रवीण कुमार ने दूसरा और आकाश कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। तर्क-वितर्क प्रतियोगिता में सुप्रिया कुमारी प्रथम, आसमान परवीन द्वितीय और लव कुमार तृतीय रहे। कार्यक्रम की निर्णायक मंडली में कनक भारती शामिल थीं। समापन अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने विजेताओं को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
https://ift.tt/ka6gxJL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply