शेखपुरा के चेवाड़ा-सिकंदरा हाइवे पर बीती रात एक सड़क हादसे में दो टेंट मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। चिंतावन चक मोड़ के पास सड़क किनारे खड़ी एक अज्ञात वाहन से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया है। यह घटना चिंतावन चक मोड़ के समीप हुई, जब एक अज्ञात गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी। पीछे से आ रही एक तेज गति की बाइक उससे जा टकराई। बाइक पर सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए और सड़क पर पड़े थे। पुलिस गाड़ी से उठाकर सदर अस्पताल शेखपुरा पहुंचाया घटना की सूचना मिलते ही चेवाड़ा थाना अध्यक्ष देव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल युवकों को पुलिस गाड़ी से उठाकर सदर अस्पताल शेखपुरा पहुंचाया। टेंट शामियाना लगाने जा रहे थे घायलों की पहचान चेवाड़ा बाजार निवासी लालो राम का बेटा विक्रम कुमार (23) और उसी बाजार के सुनील साव का बेटा अंकित कुमार (22) के रूप में हुई है। दोनों युवक टेंट पंडाल निर्माण कार्य में मजदूरी करते हैं। वे बिना लाइट वाली बाइक पर सवार होकर हंसापुर गांव की ओर टेंट शामियाना लगाने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पावापुरी स्थित हायर सेंटर रेफर किया गया दोनों युवकों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है, जिसके चलते उन्हें बेहतर इलाज के लिए पावापुरी स्थित हायर सेंटर रेफर किया गया है। थाना अध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
https://ift.tt/UhA83v7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply