बक्सर | 12 दिसंबर को एसपी शुभम आर्य आम लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर नगर थाना परिसर में जनता दरबार लगाएंगे। इस दौरान शहर और आसपास के क्षेत्रों से आने वाले लोग अपनी शिकायतें एसपी के समक्ष सीधे रख सकेंगे। अधिकारियों के अनुसार, जनता दरबार का उद्देश्य पुलिस-प्रशासन और आम जनों के बीच संवाद को मजबूत करना तथा लंबित समस्याओं के त्वरित समाधान को सुनिश्चित करना है। आम जनता लिखित आवेदन के माध्यम से अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती है, जिसके आधार पर मौके पर ही निस्तारण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पुलिस विभाग का कहना है कि कई मामलों में तत्काल समाधान संभव है, जबकि कुछ मामलों को संबंधित शाखाओं को सौंपकर निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। नगर थाना परिसर में आयोजित होने वाले इस जनता दरबार से लोगों को उम्मीद है कि स्थानीय स्तर पर लंबित विवाद, कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर सुनवाई की जाएगी।
https://ift.tt/aUzfYiP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply