भास्कर न्यूज| शिवहर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में एचआईवी/एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली सह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर अस्पताल परिसर में एएनएम स्कूल की छात्राओं के नुक्कड़ नाटक के मंचन के साथ किया गया। जिसमें छात्राओं के समूह ने बड़े ही सरल एवं प्रभावी तरीके से एड्स से जुड़े मिथकों को दूर करन का संकल्प लिया गया। इस मौके पर छात्राओं ने संक्रमण के वास्तविक कारणों की जानकारी देने के साथ संक्रमित व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलत बनायें रखने का संदेश दिया। एड्स दिवस पर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। यह जागरूकता रैली सदर अस्पताल से कलेक्ट्रेट परिसर होते हुए सिविल सर्जन कार्यालय तक गया। जिसमें रैली के माध्यम से प्रतिभागियों ने एचआईवी से बचाव के प्रति लोगों में-जागरूकता लाने के साथ, आवश्यक परीक्षण कराने और स्वस्थ जीवन अपनाने का संदेश दिया गया। संदेशों के माध्यम से लोगों को सुरक्षित व्यवहार अपनाने, भेदभाव रोकने, तथा समय पर जांच एवं उपचार के महत्व को समझाया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. दीपक कुमार ने आमजन से अपील की कि वे नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं, सुरक्षित व्यवहार अपनाएं, भ्रांतियों से बचें तथा एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के प्रति सम्मानपूर्ण व्यवहार रखें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भविष्य में भी ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा।
https://ift.tt/izqoSPH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply