शिवहर में राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘150 यूनिटी मार्च – एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह मार्च खेल भवन से शुरू होकर जीरो माइल चौक तक गया और पुनः खेल भवन पर समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा मेरा युवा भारत (माय भारत) के देखरेख में किया गया था। DM, SP, विधायक और BJP नेता रहे मौजूद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा और अपर समाहर्ता श्री मेधावी उपस्थित थे। स्थानीय विधायक डॉ. श्वेता गुप्ता के पति डॉ. वरुण कुमार, भाजपा नेत्री डॉ. नूतन माला सिंह, भाजपा नेता जयप्रकाश गुप्ता, वकील शशि सुमन और संजय कुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए। माय भारत के जिला प्रोग्राम युवा अधिकारी राकेश कुमार, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी मार्च में हिस्सा लिया। प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित यह यूनिटी मार्च भारत की राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता को सशक्त करने का माध्यम है। उन्होंने युवाओं से सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। देश की एकता और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने की अपील पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने एकता के संदेश पर जोर देते हुए कहा कि यह मार्च सरदार पटेल के उस ऐतिहासिक योगदान को नमन है, जिसके तहत उन्होंने आजादी के बाद 565 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर आधुनिक भारत का निर्माण किया था। उन्होंने युवाओं से देश की एकता और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने की अपील की।
https://ift.tt/HRfWVpo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply