शिवहर में जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में विधानसभा चुनाव में हार पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान पार्टी ने नव-निर्वाचित विधायक डॉ. श्वेता गुप्ता को जीत की बधाई दी और क्षेत्र में भ्रष्टाचार, लूट-खसोट तथा अनियमितताओं पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। यह बैठक हक मार्केट स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष नूरी बेगम की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। बैठक में 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित ‘अधिकार मार्च’ की तैयारियों के लिए एक समिति का भी गठन किया गया। वोट चोरी के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने बताया कि 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में होने वाली विशाल सभा में मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों और वोट चोरी के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में जानबूझकर फेरबदल किए जा रहे हैं, जिसमें नाम हटाए जा रहे हैं और गलत तरीके से जोड़े जा रहे हैं। पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद ने इन गड़बड़ियों को चुनाव की पारदर्शिता पर सीधा हमला बताया। वोट अलग से सुरक्षित रखे जाने जैसी अनियमितताएं होती रही- नेताओं का दावा नेताओं ने यह भी दावा किया कि प्रत्येक विधानसभा चुनाव में 25-30 हजार वोट अलग से सुरक्षित रखे जाने जैसी अनियमितताएं होती रही हैं। कार्यक्रम के पर्यवेक्षक लालू सदा ने जानकारी दी कि शिवहर से 100 से अधिक कार्यकर्ता दिल्ली रैली में शामिल होने के लिए जाएंगे। बैठक का संचालन वशिष्ठ रावत ने किया। इस अवसर पर सद्दाम हुसैन, मोहम्मद मुर्तजा, रवि शंकर, राकेश पांडे, विनोद साह, मोहम्मद मारूफ, राधेश्याम, रमन यादव, आशा कुमारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
https://ift.tt/h0njrm2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply