भास्कर न्यूज| शिवहर शिवहर में आज सोमवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में युवा खेल अधिकारी के नेतृत्व में खेल भवन से शिवहर जीरोमाइल चौक तक पदयात्रा निकाली जाएगी। इस पदयात्रा में 500 से अधिक युवा और सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और स्कूली छात्र भाग लेंगे। रविवार को शिवहर खेल भवन में प्रेसवार्ता के दौरान जिला युवा अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि यह पदयात्रा सोमवार को 8 बजे सुबह शुरु होगा। इसमें युवा भारत संस्थान के लोगों के साथ विभिन्न संगठनों के लोग शामिल होंगे। इस पद यात्रा खेल भवन से शुरू होगा, जो कलेक्ट्रेट जिला गेट होते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल के स्मारक स्थल शिवहर जीरो माइल तक जाएगी। पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जागृत करना है। समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना व एकता की भावना को मजबूत करना है। हम सभी मिलकर देश के इतिहास को याद करने का संकल्प लेंगे। प्रेस वार्ता में भाजपा के जिला महामंत्री विनय कुमार सिंह, भाजपा नेता जय प्रकाश गुप्ता, पूर्व जिप सदस्य अजब लाल चौधरी ने युवाओं को सशक्त बनाने की भूमिका की सराहना की।
https://ift.tt/LV2bv0B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply